मधेपुरा, अगस्त 18 -- आलमनगर एक संवाददाता। मधेपुरा-खगड़िया-भागलपुर सीमा अंतर्गत आलमनगर प्रखंड के दक्षिणी सीमा से गुजरी कोसी नदी में लगातार आ रही उफान से प्रभावित क्षेत्र के लोगों के परेशानी बढ़ती जा रही है। हालांकि दो दिनों से जलस्तर में मामूली गिरावट आ रही है। बावजूद परेशानी में कोई कमी नहीं आ सकी है। वहीं प्रभावित लोगों के बीच राहत और बचाव कार्य चलाने की आवश्यकता बतायी जा रही है। प्रभावित परिवार के लोगों में परेशानी को लेकर मायूसी की स्थिति है। मालूम हो कि किशनपुर-रतवारा पंचायत सहित खापुर, गंगापुर आदि पंचायत के 15 से अधिक गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी है। अधिकांश गांवों में सड़क कटिंग और सहायक नदियों में पुल निर्माण नहीं होने और कई सड़कों पर कोसी का फैलने के कारण प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कई ...