मधेपुरा, दिसम्बर 3 -- आलमनगर एक संवाददाता।प्रखंड अंतर्गत आलमनगर-खुरहान पीडब्लूडी सड़क में महीनों से बना ट्रेन खतरनाक बना हुआ है। बावजूद संबंधित अधिकारी बेपरवाह बने हैं। करीब पांच दिन पूर्व रेनकट में एक पशु के गिर जाने से उसकी मौत हो गई थी। जिसके दुर्गंध से लोगों को सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है। इतना हीं नहीं इस अनेकों जगह सड़क जर्जर बना हुआ है। बावजूद सड़क की मरम्मती करना अधिकारियों द्वारा मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। जिसका खामियाजा आए दिन स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर खुरहान के शिवकुमार सिंह, सुभाष सिंह, चंद्रकिशोर सिंह, श्यामल सिंह, सोना सिंह, अमर सिंह, मिथिलेश सिंह आदि ने बताया कि कई महीनों से जीरोमाइल चौक के करीब बने हाई लेवल पुल के पास खतरनाक रैनकट से लोगों का चलना खतरनाक बना हुआ है। इन लोगों ने य...