मधेपुरा, नवम्बर 24 -- आलमनगर, एक संवाददाता। रतवारा थाना क्षेत्र के अठगामा भरही धार में एक अंधेड़ व्यक्ति का शव मिला। बताया गया कि सोमवार की दोपहर अठगामा पुल के पास भरही धार में मछली माही के दौरान एक शव मिला। शव की पहचान पहचान खगड़िया जिले के मानसी गांव का रामजी तांती के पुत्र मुकेश तांती (55) के रूप में हुई। बताया गया कि मुकेश कई दिनों से खापुर पंचायत के पंडितजी बासा वार्ड पांच में अपने ससुर प्रकाश शर्मा के घर रहता था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका इलाज कराया जा रहा था। इस बीच सोमवार की दोपहर अठगामा पुल के पास भरही धार में उसका शव बरामद हुआ। अनुमान लगाया जा रहा है कि धार में डूबने से उसकी मौत हुई होगी। शव मिलने के बाद परिवार में मातम पसर गया। उधर घटना की सूचना पर रतवारा थाना से एसआई करमचंद गांधी स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पु...