मधेपुरा, अगस्त 12 -- आलमनगर, एक संवाददाता । गंगापुर पंचायत में करंट लगने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना रविवार की रात करीब नौ बजे की बतायी गई। बताया गया कि गंगापुर पंचायत के नवटोलिया वार्ड दो के उमेश मंडल की पत्नी जयकुमारी देवी (60) छत पर किसी काम से गयी थी। इसी दौरान बिजली तार के संपर्क में आने से महिला छत पर गिर पड़ी। परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में चिकित्सकों ने उसे देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना पर थाने से एसआई रंजीत कुमार पासवान, राजद नेता इं. नवीन कुमार निषाद आदि पहुंच कर स्थिति से अवगत हुआ और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...