जमशेदपुर, सितम्बर 8 -- आर.वी.एस. एकेडमी ने ठाकुर शिरोमन सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शिक्षा एवं सामाजिक सुधार में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। इस अवसर पर विद्यालय में विश्व साक्षरता दिवस भी मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष बिन्दा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ, जो ज्ञान और प्रबोधन का प्रतीक है। इसके पश्चात् उन्होंने अपने दादा स्वर्गीय शि‍रोमन सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने दादा की महान सोच को स्मरण किया और उनके द्वारा स्थापित विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।प्रारंभिक भाषण में प्राचार्या वीशा मोहिन्द्रा ने ठाकुर शि‍रोमन सिंह के ग्रामीण शिक्षा एवं उत्थान के जीवनपर्यंत प्रयासों की सराहना की।विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में 'विचार-वाक्य प्रस्तुत किया गया जिसमें शिक्षा के ...