मुंगेर, अक्टूबर 14 -- तारापुर, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज आर.एस. कॉलेज, तारापुर में स्वीप कोषांग, मुंगेर द्वारा एक भव्य महारैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली की शुरुआत आर.एस. कॉलेज परिसर से हुई, जो शहीद चौक होते हुए पुनः कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान प्रतिभागियों ने नारे और बैनरों के माध्यम से आम मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य तथा स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सुनिरा प्रसाद ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को मतदाता शपथ ...