कौशाम्बी, फरवरी 14 -- सदर तहसील सभागार में शुक्रवार को एसडीएम ने विशेष कैंप का आयोजन कर 115 वादी-प्रतिवादियों का खतौनी में नाम दर्ज कर वितरित किया गया। सदर तहसील के एसडीएम न्यायालय, एसडीएम न्यायिक, तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक समेत तीनों नायब तहसीलदार न्यायालय में एक हफ्ते के भीतर बंधक, वरासत, भूमिधरी समेत विभिन्न न्यायालयों के हुए 115 मुकदमों के आदेशों को आर-6 में अमलदरामद कर वादी-प्रतिवादियों का नाम खतौनी में दर्ज कर दिया। इस दौरान तहसीलदार संजय कुमार दुबे, नायब तहसीलदार ओम प्रकाश सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो मनीष पाण्डेय, आनंद केशरवानी आदि मौजूद रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...