मधुबनी, सितम्बर 14 -- मधुबनी। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बुनकर कॉलोनी मूसानगर भौआरा के द्वारा 6 दिवसीय बैंक सखी का प्रशिक्षण शनिवार से शुरू हुआ। इसका उद्घाटन आरसेटी के निदेशक अमीनद्र मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। निदेशक अमीनद्र मिश्र ने कहा कि बैंक सखी योजना ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने का सशक्त माध्यम है। यह न केवल बैंक सखियों को रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर देती है बल्कि उनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करती है। इन्होंने बैंक सखियों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण में 30 बैंक सखी भाग ले रही हैं। प्रशिक्षण के बाद बैंक शक्तियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। मौके पर राजेश श्रीवास्तव एवं दीपक कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दु...