देवघर, जून 27 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर के आर मित्रा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस से एक छात्र के लापता हो गया है। लापता छात्र नगर के सिद्धार्थ नगर, नंदन पहाड़ निवासी गुलशन प्रताप रंजन है। वह कक्षा- आठ -बी का छात्र है। गुलशन की मां इंदिरा देवी ने गुरुवार को थाना में शिकायत दर्ज करायी है। छात्र की मां के अनुसार पुत्र गुलशन 24 जून 2025 की सुबह 6:30 बजे स्कूल गया था। पूर्वाह्न 11:40 बजे के बाद स्कूल परिसर से लापता हो गया। आमतौर पर वह दोपहर 12:30 बजे तक घर लौट आता था, लेकिन उस दिन देर होने पर परिजनों ने स्कूल प्रशासन से संपर्क किया। जिक्र है कि 25 जून को स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि गुलशन की सहपाठी अंशुमन से कहा-सुनी हुई थी। उसके बाद शिक्षक ने केवल अंशुमन के अभिभावकों को बुलाया, जबकि गुलशन के परिजनों को कोई सूचना ...