देवघर, मार्च 3 -- शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत उत्कृष्ट विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के वार्षिक मूल्यांकन (एसए -2) का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को आर मित्रा डीसीएम एसओई देवघर में समेटिव असेसमेंट-2 (एसए -2) की परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुईं। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा शिक्षा व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण चरण है, जो छात्रों की समझ और उनकी सीखने की क्षमता का आकलन करने का अवसर प्रदान करता है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक विद्यार्थी इस मूल्यांकन प्रक्रिया में अपनी ईमानदारी, मेहनत और आत्मविश्वास के साथ भाग लें। उन्होंने कहा कि परीक्षा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जा रहा है। 3 मार्च को प्रथम पाली में हिंदी एवं उर्दू विषयों क...