नई दिल्ली, जुलाई 18 -- 'रहना है तेरे दिल में' के रोमांटिक 'मैड्डी', आर. माधवन ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि फिटनेस को लेकर भी फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। हाल ही में माधवन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने बिना जिम, एक्सरसाइज किए सिर्फ 21 दिनों में अपना कई किलो वेट कम किया। जिसके बाद 55 साल के 3 इडियट्स के अभिनेता माधवन कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गए हैं। अगर आप भी अपने बैली फैट से परेशान हैं और मोटापा कम करने का कोई आसान उपाय ढूंढ रहे हैं तो आर, माधवन के 7 वेट लॉस टिप्स आपे काम आने वाले हैं।बैली फैट के लिए आर. माधवन ने शेयर किए 7 सीक्रेट्सटाइम-रिस्ट्रिक्टेड ईटिंग माधवन ने वेट लॉस जर्नी के दौरान एक तय समय पर खाना खाया और बाकी समय उपवास रखा। बता दें, ऐसा करने से मेटाबोलिज्म में सुधार होने के साथ शरीर अतिरिक्त चर्बी क...