नई दिल्ली, अगस्त 6 -- आर माधवन के इंस्टाग्राम पर कई यंग लड़कियों के कमेंट्स दिखते हैं। 55 साल की उम्र में भी वह कई लड़कियों के क्रश हैं। माधवन की फिटनेस और ट्रांसफॉर्मेशन के भी चर्चे रहते हैं। अब एक इंटरव्यू में वह अपने सफेद बालों पर बोले। उन्होंने बताया कि वह इन्हें डाई क्यों नहीं करते। उन्होंने रजनीकांत और अजितकुमार का उदाहरण देकर बताया कि दोनों कितने सिंपल रहते हैं।सफेद बाल आ गए तो आ गए आर माधवन बिना जिम जाए वजन कम करने के लिए सुर्खियों में आ चुके हैं। अब उन्होंने अपने बाल न रंगने पर बात की। माधवन ईटाइम्स से बोले कि बढ़ती उम्र के साथ सफेद बाल आना नैचुरल है वह इसके साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि अपने लुक को लेकर झूठ के साथ जीने में कम्फर्टेबल नहीं हैं। माधवन बोले, 'अब सफेद बाल आ गए तो आ गए, जब तक रोल की जरूरत न हो, मैंने क...