नई दिल्ली, जुलाई 9 -- बॉलीवुड एक्टर आर माधवन इन दिनों अपनी नई फिल्म 'आप जैसा कोई' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर फातिमा सना शेख के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म मिसॉजिनिस्ट, रिश्तों और समाज में मौजूद टॉक्सिक सोच जैसे गंभीर मुद्दे के बारे में बात करती है। अब हाल में दिए एक इंटरव्यू में आर माधवन ने अपनी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के किरदार और फिल्म इंडस्ट्री के टॉक्सिक मेल कैरेक्टर्स पर बात की। एक्टर ने बताया पिछले समय में हमारी संस्कृति में ही कमी रही है। वो पिछला समय ही हिंदी फिल्मों में दिखाया गया है। टॉक्सिक मिसॉजिनिस्ट किरदार माधवन की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' आज भी कल्ट क्लासिक मानी जाती है, लेकिन बीते कुछ सालों में इस फिल्म के लीड किरदार को भी मिसोजिनी दिखाने के आरोपों का सामना करना पड़ा है। जब ये सवाल माधवन ...