धनबाद, मई 9 -- धनबाद। भारत-पाकिस्तान तनाव अपने चरम पर है। यह लड़ाई हमने शुरू नहीं की थी, लेकिन हम ही खत्म करेंगे। यह भारतीय सेना का संकल्प है। गुजरे दिनों में पहलगाम में जिस तरह से नृशंस घटना को अंजाम दिया गया, इसका उत्तर तो देना ही था। भारतीय सेना भरपूर जवाब दे रही है। इस बार जवाब सबूतों के साथ मिल रहा है। दुश्मन की मिसाइल, ड्रोल और जेट हवा में मार दिए गए। यह लड़ाई आर-पार की लड़ाई है। आतंकवाद को उनके मददगारों को जड़ से खत्म करने की जरूरत है। कश्मीर में तैनाती के समय में भी कई ऑपरेशन में शामिल रहा हूं। कई को लीड किया हूं। हिजबुल का जिला कमांडर अब्दुल रउफ मेरे हाथों मारा गया। एक अन्य ऑपरेशन में छह आतंकियों को पकड़ा गया, जिसमें एक पाकिस्तानी मूल का था। उससे जब बातचीत हुई तो आश्चर्य करने वाली बात कही। वह दो वर्षों के लिए बहाल किया गया था। उस...