गिरडीह, अप्रैल 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। श्री आर के महिला कॉलेज में बुधवार से एनसीसी की कक्षाएं शुरु हो गई। पहली बार आर के महिला कॉलेज में एनसीसी की पढ़ाई शुरू हुई है। महिला कॉलेज में एनसीसी शुरु कराने के लिए पिछले चार साल से प्रयास चल रहा था। एनसीसी की पढ़ाई शुरु होते ही कॉलेज में पढ़नेवाले छात्राओं का सपना साकार हो गया। बुधवार का एनसीसी के पहले दिन 22 बटालियन हजारीबाग के पीआई स्टॉफ हवलदार रमेश कुमार ने छात्राओं को ड्रिल एवं आर्मी में प्रवेश कैसे लिया जाए इस पर प्रशिक्षण दिया। केयर टेकर ऑफिसर पूनम प्रभा मुंडू ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर कक्षा लिया। बताया गया कि प्रथम वर्ष में 57 कैडेट्स का नामांकन लिया गया है। कक्षा के उपरांत सभी उपस्थित कैडेट्स को अल्पाहार भी दिया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मधुश्री सेन सान्याल ने एनसीसी की कक्षाएं शुर...