गिरडीह, जून 26 -- गिरिडीह। जिले की एकमात्र महिला महाविद्यालय श्री आर के महिला कॉलेज में शीघ्र ही इंटीग्रेटेड बीएड की पढ़ाई शुरु होने की उम्मीद है। महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ मधुश्री सान्याल द्वारा कॉलेज में इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स शुरु करने को लेकर विभावि में भेजे गए प्रस्ताव पर कवायद शुरु कर दी गई है। विभावि ने महिला कॉलेज में कोर्स प्रारंभ करने को लेकर एनओसी के लिए तीन सदस्यीय निरीक्षण टीम बनाई है। जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम आर के महिला कॉलेज पहुंचनेवाली है। तीन सदस्यीय टीम में कन्वेनर प्रो विमल किशोर, हेड एजुकेशन सेंट्रल यूनिवर्सिटी रांची, सदस्य डॉ नीरज डंग एसिसटेंट प्रोफेसर यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश विभावि, सदस्य डॉ मुदृला भारती असिसटेंट प्रोफेसर यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ होम साइंस विभावि हजारीबाग शामि...