घाटशिला, अगस्त 10 -- मुसाबनी। आरएस फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को अग्रसेन भवन सभागार में शैक्षणिक प्रेरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड के सरकारी व निजी विद्यालयों के 200 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए।मुख्य वक्ता समाजसेवी अशोक अग्रवाल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त जीएम शंकर मार्डी, यूसीआईएल के डीजीएम मनोरंजन महाली, एचसीएल के डिप्टी मैनेजर (एचआर) साकेत सिन्हा और प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बबलू सुंडी ने विद्यार्थियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक और आत्मविश्वास के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों, सेवानिवृत्त सरकारी शिक्षक, समाजसेवियों और नीट परीक्षा में सफल छात्र अनूप कुमार साव को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के सफल संचालन में विमल सेनापति, पत्रकार धीरज कुमार सहित कई लो...