नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच सोमवार को आईपीएल 2025 का 30वां मैच खेला जा रहा है। दिग्गज स्पिनर आर अश्विन सीएसके की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। कप्तान एमएस धोनी ने अश्विन के अलावा एक और हैरतअंगेज फैसला लिया। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को भी एलएसजी वर्सेस सीएसके मैच से बाहर कर दिया गया। धोनी ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद चेन्नई प्लेइंग इलेवन में दो बदलावों की घोषणा की। चेन्नई ने अश्विन की जगह जैमी ओवरटन और कॉन्वे के स्थान पर शेख रशीद को उतारा। अश्विन मौजूदा सीजन में कुछ खास धमाल नहीं मचा सके हैं। वह फॉर्म में लौटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अब तक छह मैचों में 39.60 की औसत और 9.90 की इकॉनमी रेट से सिर्फ पांच विकेट चटकाए हैं। वहीं, कॉनवे रणनीति ...