नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फेक एडम जैंपा की चैट का वीडियो पोस्ट किया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैंपा बनकर एक शख्स टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का नंबर अश्विन से निकलवाना चाहता था, इसके लिए उसने अश्विन से व्हाट्सएप पर कॉन्टैक्ट किया। फिर अश्विन ने एमएस धोनी से जुड़ा एक ऐसा सवाल पूछा कि उस शख्स की पोल खुल गई। अश्विन ने इस चैट का वीडियो अपने X अकाउंट पर, "नकली एडम जैंपा ने स्ट्राइक करने की कोशिश की" के कैप्शन के साथ पोस्ट किया है। यह पोस्ट कुछ ही देर में तेजी से वायरल हो गई और फैंस ने अश्विन के तीखे और मजाकिया जवाबों को खूब पसंद किया। यह भी पढ़ें- हमें बस 6 रन प्रति ओवर.स्मृति मंधाना ने किसे बताया भारत की हार का गुनहगार? फेक जैंपा ने अश्विन से अभिषेक शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सं...