नई दिल्ली, जून 19 -- पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने ये भी बताया है कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट कौन लेगा और किस बल्लेबाज के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकलेंगे। लीड्स में होने वाले पहले मैच में आर अश्विन सिर्फ एक स्पिनर प्लेइंग इलेवन में चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि बैटिंग डिपार्टमेंट में साई सुदर्शन और करुण नायर दोनों को होना चाहिए। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद कुछ बदलाव प्लेइंग इलेवन में होने थे और इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। हालांकि, ओपनिंग अभी भी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल करेंगे, लेकिन नंबर तीन अभी पक्का नहीं हैं। चार पर कप्तान शुभमन गिल और पांच पर खुद ऋषभ पंत खेलेंगे। छठे नंबर पर कौन खेलेग...