नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- भारतीय क्रिकेट से अब पूरी तरह रिटायरमेंट ले चुके अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अभी भी मैदान पर बल्लेबाजों को घुमाने के लिए बेकरार हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद आईपीएल से भी उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है। ऐसे में उनके पास प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना जारी रखने के लिए कुछ ही विकल्प हैं। वे या तो तमिलनाडु के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेल सकते हैं या फिर दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग्स में खेल सकते हैं। आर अश्विन इस बात को कबूल भी कर चुके हैं कि वे दुनिया भर की विभिन्न टी20 लीगों में खेलने के उत्सुक हैं। इस बीच खबर है कि वे उस लीग में खेलने के लिए पूरी प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें आज तक कोई इंडियन इंटरनेशनल प्लेयर नहीं खेला। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) से अपने क्रिकेट करियर के नए अध्याय को शुरू कर सकते हैं। अगर क्र...