अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बरौला बाईपास स्थित आर्य हॉस्पिटल पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। पर यहां ताला लगा मिला। टीम यहां नोटिस चस्पा कर लौट गई। नोटिस में अस्पताल संचालक से 25 नवंबर तक स्पष्टीकरण मांगा है। गभाना थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैना निवासी नरेंद्र कुमार ने अपने 10 वर्षीय पुत्र लव को 17 नवंबर को इसी अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सक डॉ. आरपी सिंह ने बच्चे की सर्जरी की, लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। गंभीर स्थिति बनने पर उसे नगला पटवारी स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बन्ना देवी थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। यह पता चला कि आर्य हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभ...