हापुड़, फरवरी 17 -- नगर के गढ़ रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा एक परिवार एक पहचान पत्र बनवाने के लिए शिविर लगाया गया। जिसमें 40 परिवारों का पहचान पज्ञ बनाया गया। आर्य समाज मंदिर के प्रागंण में सबसे पहले संत्सग का आयोजन किया गया। इसके बाद एक परिवार एक पहचान पत्र का बनाने के लिए शिविर लगाया गया, जिसमें पहचान पत्र बनाने वालों की भीड़ उमड़़ी। दिनभर में करीब 40 परिवारों का पहचान पत्र बनवाया गया। इस मौके पर उप प्रधान सुरेंद्र कबाड़ी, सुरेश सिंघल, अमित शर्मा, विजेंद्र कुमार गर्ग, मंत्री संदीप आर्य आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...