सहारनपुर, अगस्त 9 -- आर्य समाज में श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ उत्साहपूर्वक श्रावणी पर्व मनाया गया और आर्यजन ने अपने यज्ञोपवीत परिवर्तित किए। आर्य समाज में के श्रावणी यज्ञोपवीत को कंधे से उतारकर नए यज्ञोपवीत को मंत्रोच्चार के साथ धारण किया। श्रावणी पर्व के विशेष मन्त्रों से आहुतियां अर्पण कर यज्ञ-हवन किया। कहा कि आर्य ग्रंथो के स्वाध्याय से ही हम धर्म अर्थ काम मोक्ष को प्राप्त हो सकते हैं। संसार का उपकार करना इस समाज का मुख्य उद्देश्य है। शिक्षाविद डॉ.संदीप आर्य, ने श्रावणी यज्ञ-हवन को संपन्न किया। कार्यक्रम में आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री डॉ. वीरसिंह भावुक, प्रधान देवेन्द्र आर्य, प्रबन्धक शिवचरण आर्य, अमित आर्य, शेखर आर्य, मा. योगेश आर्य, ऋषिपाल आर्य, प्रेमसिंह आर्य, कुमार राकेश, रमेश आर्य, रामरिक्षपाल आर्य, राजेंद्र आर्य, संजय आर्य, अन...