शामली, फरवरी 2 -- शहर के आर्य समाज मंदिर में रविवार को बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य यजमान सचिन धीमान, कुलदीन, मयंक, शिवम, निश्चय रहे। यज्ञ के ब्रहमा आर्य समाज के पुरोहित आदित्य रहे। कार्यक्रम का संचालनक करते हुए मंत्री नितिन वर्मा ने बताया कि जिस प्रकार बसंत ऋतु के आने से चारो ओर हरियाली व खुशबु फैल जाती है। उसी प्रकार हम भी अपने वचन व आचारण से प्रकृति व जीवों के प्रति सहयोग सेवा सदभाव का भाव रखे। कार्यक्रम का समापन करते हुए राजपाल सिंह आर्य ने कहा कि बसंत ऋतु के आगमन पर प्रकृति में नई ऊर्जा का संचार होता है। उसी प्रकार हमारे बच्चे युवा, स्त्री, व पुरूष यज्ञ के माध्यम से दिन का प्रारंभ कर तन मन में नई ऊर्जा का संचार करे। इस अवसर पर पूरनचंद आर्य, देवेन्द्र देव, गिरधारी लाल, सुंदर आर्य, सत्यपाल सिंह,...