हरिद्वार, अप्रैल 14 -- उत्तराखंड संस्कृत विवि के कुलपति दिनेश चंद शास्त्री ने कहा कि आर्य समाज में पढ़ने वाले बच्चे सौभाग्य शाली हैं। महृषि दयानंद ने स्वालम्बन जीने का रास्ता दिखलाया है। यह बातें उन्होंने समापन अवसर पर कही। आर्य इंटर कालेज और आर्य कन्या इंटर कालेज बहादराबाद का वार्षिकोत्सव सोमवार को शांति पाठ के साथ संपन्न हुआ। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा हिंदू समाज का अहित चाहने वाले के खिलाफ समाज को एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में 100 करोड़ से ज्यादा हिंदू है, जो भी हिंदुत्व की ओर गलत नजर से कार्य कर रहा है उसके खिलाफ एकजुट हो। इस दौरान कक्षा 6 से 12 कक्षा तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...