हापुड़, अगस्त 14 -- आर्य समाज हापुड़ में श्रावणी पर्व के अवसर पर पांच दिवसीय विशेष वैदिक सत्संग का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 13 से 17 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक व शाम 5 बजे से 7 बजे तक आर्य समाज परिसर में आयोजित किया जा रहा है। आर्य समाज के मंत्री संदीप आर्य ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में वैदिक संस्कृति के प्रचार-प्रसार और सत्संग की भावना को सशक्त करना है। दूसरे दिन के प्रातकालीन यज्ञ में यज्ञमान के रूप में शशि सिंघल एवं सुरेश सिंघल, रेखा गोयल एवं मदनलाल गोयल ने भाग लिया। भजनोपदेशक कुलदीप भास्कर ने अपने भावपूर्ण भजनों दुनिया के मेले में आना और जाना है से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। इस मौके पर मुख्य आचार्य आचार्य संजीव रूप, पवन आर्य, अनुपम आर्य, अजय गोयल, ओम प्रकाश, सुरेश सिंघल, जितेंद्र त्यागी, यश...