अमरोहा, अगस्त 1 -- स्थानीय मोहल्ला कोट स्थित आर्य समाज परिसर में तीज उत्सव धूमधाम संग मनाया गया। विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सावन के गीतों पर थिरकते हुए समा बांधा। मां-बेटी एवं सास-बहू की झलकी में डा.बीना शर्मा एवं सौम्या अग्रवाल ने प्रशंसनीय भूमिका निभाई। कान्हा उत्सव कार्यक्रम में मधु खुराना, सुप्रिया खुराना, नीरू लोचन, अंजू आर्या, ऊषा आर्या ने समा बांधा। इस दौरान अचला टंडन, मधु रस्तोगी, ऊषा अरोड़ा, निशा, आंचल, कल्पना, श्वेता, निशि रस्तोगी, विनीता, मधु रस्तोगी, अल्पना, डॉली, नीतू रस्तोगी, रूबी, शिल्पा, मुक्ता, अंजलि अग्रवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहीं। संचालन मधु खुराना एवं अंजू आर्या ने संयुक्त रूप से किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...