गाज़ियाबाद, जुलाई 20 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। राजेंद्र नगर के सेक्टर-5 स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को साप्ताहिक सत्संग संपन्न हुआ। इस सत्संग में ओमपाल शास्त्री ने सामवेद के 116 मंत्रों से यज्ञ किया, जिसमें अग्नि उपासना के बारें में बताया गया। इस दौरान यज्ञ के यजमान सतवीर चौधरी अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थित रहे। ओमपाल शास्त्री और खेमचंद शास्त्री ने वेद के मंत्रों की व्याख्या कर वेद प्रचार का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि आर्य समाज के लोग आरंभ से ही देव यज्ञ और हवन करते हैं। इस दौरान मास्टर विजेंद्र ने भजन गाए, और रामपाल चौहान ने रवि आर्य को सम्मानित किया। यज्ञ में प्रमोद चौधरी, कृष्ण कुमार आर्य, भूपेंद्र, भूपेंद्र सिंह, जेपी गर्ग, जगदीश सैनी और अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...