हापुड़, अप्रैल 26 -- कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिन्दुओं के जघन्य सामूहिक नरसंहार के विरोध में शुक्रवार को नगर के आर्य समाज मंदिर में मृतकों की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं यज्ञ का भी आयोजन किया गया। पंडित विकास शर्मा ने कहा कि आतंकवादीयों द्वारा की गई यह कायरता बर्बरता पूर्ण कार्यवाही भारत विरोधी ताकतों की विगत अनेक वर्षों से घाटी में आतंकवाद की बंद पड़ी गतिविधियों की हताशा और देश की अखंडता को तोड़ने की सोची समझी साजिश हैं। विजय खंडेलवाल ने कहा कि इस आतंकी कार्यवाही की निंदा कर सभी उद्यमियों, व्यापारी संगठनों, संस्थाओं से आह्वान किया कि वह आज अपने-अपने संस्थान अर्ध कार्य दिवस के लिए बंद रखेंगे। जिससे मृतक जनों को श्रद्धांजलि अर्पित कर विरोध प्रकट किया जा सके। इस मौके पर चारू बहुगुणा, प्रमोद टांक, अशोक सिंघल, सचिव...