हापुड़, जून 16 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आर्य समाज हापुड़ द्वारा आयोजित विशेष योगोत्सव योग संगम-2025 का रविवार को शुभारंभ किया गया। यह योग संगम 15 जून से 21 जून तक रोजाना सुबह 5 बजे आरंभ होगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रख्यात भजनोपदेशिका ऋचा आर्य (आगरा) के मधुर भजन सारे नामों में है ओम नाम प्यारा देने वाला है वह सबको सहारा से हुई। उनके भावपूर्ण गायन ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। योगाचार्य पवन कुमार आर्य(आगरा) के निर्देशन में लोगों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम व ध्यान के अभ्यास कराए गए। उन्होंने बताया कि योगाभ्यास के लाभ केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक व आत्मिक स्तर पर भी अनुभव किए जा सकते हैं। योगाचार्य ने यह भी स्पष्ट किया कि योग की पूर्णता केवल आसनों से नहीं, अपितु शुद्ध आहार, विचार, आचार और विहार से ही संभ...