मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जवाहरलाल रोड घिरनी पोखर स्थित आर्यसमाज मंदिर में रविवार को आर्य समाज के संस्थापक व महान समाज सुधारक युग प्रवर्तक महर्षि दयानन्द सरस्वती की जयंती धूमधाम से मनायी गई। आर्यसमाज मुजफ्फरपुर के मंत्री प्रो.व्यास नन्दन शास्त्री वैदिक की अध्यक्षता में महर्षि दयानन्द सरस्वती के जीवन-दर्शन विषय पर संगोष्ठी हुई। रविभूषण आर्य, आचार्य कमलेश दिव्यदर्शी, प्रमोद कुमार आर्य, धर्मशीला आर्या, अनिला आर्या ने अपने विचार व्यक्त किये। भागवत प्रसाद आर्य ने भजन की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में राजीव रंजन आर्य, भागवत प्रसाद आर्य, डॉ. विमलेश्वर प्रसाद विमल, सतीश चन्द्र प्रसाद, अरुण कुमार आर्य, अनिल कुमार मेहता, सुनील कुमार, अरुण कुमार आर्य, मालती देवी, नरेंद्र तपीले उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...