हरिद्वार, अगस्त 8 -- मेदांता अस्पताल नोएडा के सहयोग से भेल के आर्य समाज मंदिर में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शिवालिक नगर, भेल, हरिद्वार तथा आसपास के लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। आर्य समाज ने मेदांता नोएडा को समझौता ज्ञापन का प्रस्ताव भी दिया। इसका उद्देश्य भविष्य में आर्य समाज के सदस्यों और वरिष्ठ नागरिकों को मेदांता नोएडा में कम खर्च पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करना है। मेदांता नोएडा के डॉक्टरों की टीम ने स्थानीय लोगों की हृदय, फेफड़े तथा हड्डियों की जांच कर परामर्श दिया। इस अवसर पर भेल के टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेटर और स्टेट ऑफिसर संजय पवार, आर्य समाज भेल के संरक्षक ओमप्रकाश बत्रा, प्रधान डॉ बलवीर तलवार, मंत्री मदन सिंह, अशोक मानिकतला, राकेश गुप्ता, जगदीश पहवा, किशन कुमार चंदवानी, राजवीर सिंह, संजीव गुप्ता, पदम प्रकाश शर्...