बिजनौर, जून 21 -- आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के प्रधान देवेन्द्र पाल ने आर्य समाज मंदिर में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आर्य समाज मंदिर की व्यवस्था, मन्दिर भवन आदि का निरीक्षण किया तथा चल अचल सम्पति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से परिचय किया तथा सभी आर्य समाज से संबंधित कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आर्य समाज का वार्षिक उत्सव कराने के लिए कहा तथा स्वामी दयानंद सरस्वती जी की शिक्षाओं का प्रचार अधिक से अधिक करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह त्यागी प्रधान, राजीव रूहेला, नवधीश रस्तौगी, परवीन शर्मा, विरेन्द्र सिंह महेंद्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...