आगरा, जून 29 -- आर्य वीर दल एवं आर्य वीरांगना दल ने जयपुर हाउस स्थित आर्य समाज मंदिर में सर्वसमाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया। संचालिका प्रेमा कनवर ने कहा कि सर्वसमाज के सीबीएसई, आईसीएसई व यूपी बोर्ड के 78 से 100 प्रतिशत प्राप्त करने वाले बच्चों को एक छत के नीचे सम्मानित करना प्रशंसनीय है। सभी सम्प्रदाय केवल अपने समाज बच्चों का ही ध्यान रखेंगे तो कमजोर वर्ग के बच्चे का ध्यान कौन रखेगा। इस कार्यक्रम से सामाजिक समरसता बढ़ेगी और अन्य संस्थाएं भी प्रेरित होगी। संचालक वीरेंद्र कनवर ने बताया कि आगरा जनपद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 250 विद्यार्थियों को बिना जाति-धर्म देखे उनकी अंकतालिका पर अव्वल अंक प्रतिशत देख कर सम्मानित किया गया। समारोह में मेधावी बच्चों को वरिष्ठ शिक्ष...