आगरा, दिसम्बर 13 -- शहर के रेलवे रोड स्थित गंगा देवी धर्मशाला में आर्य समाज का 75 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान आर्य जगत के वैदिक विद्वानों ने मंत्रोच्चार कर हवन यज्ञ संपंन कराया। इसके बाद भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, इसमें ढोल नगाड़े व झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। वार्षिकोत्सव के अवसर पर जयपुर से स्वामी सच्चिदानंद महाराज, आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री, आचार्य सुश्री डा. धारण, स्वामी योगेश्वरानंद सरस्वती, संदीप गिल, आयुषी राणा, स्वामी शिवानंद महाराज, स्वामी आत्मानंद महाराज सहित अन्य विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ कराया। संचालन आर्य समाज मंत्री सर्वोत्तम, संरक्षक दिनेश चंद्र बिरला, कोषाध्यक्ष राकेश माहेश्वरी, अध्यक्ष विजय प्रकाश आर्य, प्रमोद साहू, चंद्र प्रकाश, छोटेलाल सूचकांक आर्य, प्रेमचंद साहू समेत अन्य पदाधिकारियो...