सहारनपुर, अप्रैल 24 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 सैलानियों को मौत के घाट उतारने की कायरतापूर्ण घटना की कड़ी निंदा करते हुए आर्य समाज ने आतंकियों के विरूद्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को आर्य समाज मंदिर में आयोजित बैठ़क में आर्य समाज के प्रधान एड़वोकेट अभयसिंह ने कहा कि पहलगाम की घटना बेहद कायरतापूर्ण है। उन्होंने दुख़ की इस घड़ी में सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होकर आतंकियों व उनके सहयोगियों को सबक सिख़ाने की मांग की। इस दौरान मृतक पर्यटकों के परिजनों को प्रति संवेदना भी व्यक्त की गई और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख़ा गया। भूपेंद्र आर्य, मोहनलाल आर्य, बसंत आर्य, उमेश आर्य, डा. हरिदत्त आर्य, प्रदीप आर्य, पंकज आर्य आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...