अंबेडकर नगर, नवम्बर 3 -- टांडा, संवाददाता। आर्य समाज टांडा का 134वां वार्षिकोत्सव मंगलवार से सात नवंबर तक मनाया जाएगा। डीएवी एकेडमी परिसर से मंगलवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। वार्षिकोत्सव में प्रमुख आर्य विद्वान प्रवचन करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार की सुबह वैदिक यज्ञ और ध्वजारोहण समारोह के साथ होगा। इसके पश्चात नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें आर्य समाज के कार्यकर्ता, मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज एवं डीएवी एकेडमी विद्यालय के छात्र-छात्राएं और श्रद्धालु भाग लेंगे। वार्षिकोत्सव में प्रतिदिन प्रात: भजनोपदेश और आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वैदिक विद्वान मानव जीवन में सत्य, करुणा और धर्म के महत्व पर प्रकाश डालेंगे। बुधवार को आर्य समाज सादृ शताब्दी के अवसर पर विशेष आयोजन एवं दूसरे पहर आर्य सिद्धांत सम्म...