फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। आर्य समाज कमालगंज की ओर से बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 25 मई को सुबह 10 बजे से होगा। यह शिविर एक माह तक आर्य समाज मंदिर कमालगंज में चलेगा। शिविर के संयोजक आचार्य संदीप आर्य ने बताया कि शिविर में बच्चियों को सिलाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन, कंघी, चित्रकला आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके माध्यम से ग्रामीण अंचलों की बेटियो की प्रतिभा को निखारने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जायेगा। प्रदीप आर्य ने बताया कि पहली बार आर्य समाज ने यह प्रयास किया है कि जिससे सुदूर ग्रामीण अंचल की बेटियो को उसका लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...