मुजफ्फर नगर, अगस्त 18 -- कस्बे के मंदिर आर्य समाज में आयोजित बैठक में एक व्यक्ति पर आर्य समाज की सम्पतियों को अवैध रूप से कब्जा कर खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया गया। आर्य समाज की बैठक में आर्य विद्या सभा के जिला मंत्री अनूप सिंह राठी ने कस्बे के एक इण्टर कालिज के प्रबंधक पर भ्रष्टाचार करने व उसकी जमीन बेचने आदि के अनेक गम्भीर आरोप लगाए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो धरना प्रदर्शन कर अधिकारियो घेराव किया जाएगा। यह बैठक जिला आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा आयोजित की गई। जिसमें जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष हरिओम त्यागी, मु.नगर शहर आर्य समाज के प्रधान मुकेश आर्य, आर्य समाज दयानन्द नगर बुढाना के प्रधान प्रवीण राणा, संयोजक संजीव पंवार, डीएवी इण्टर कालेज के पूर्व अध्यक्ष राजीव गर्ग, विभिन्न आश्रमों से आए सन्य...