हरिद्वार, अक्टूबर 27 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतत्व में रविवार को वेद मंदिर आश्रम में आर्य समाज की बैठक आयोजित हुई। जिसमें हरिद्वार में 23 नवंबर को निकाली जा रही आर्य राष्ट्र निर्माण यात्रा को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। यात्रा स्वामी दर्शनानंद महाविद्यालय ज्वालापुर से शुरू होकर सिंहद्वार, हरिद्वार आर्यनगर चौक से होते हुए वानप्रस्थ आश्रम, वैदिक मोहन आश्रम खड़खड़ी में संपन्न होगी। वेद मंदिर आश्रम में आयोजित बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरनंद ने कहा कि आर्य समाज के प्रवर्तक महर्षि दयानंद के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत है, क्योंकि समाज में परिवारों के विघटन होने के साथ और फैल रही कुरुतियों को दूर करने की जरूरत है। बढ़ती नशावृत्ति के कारण बढ़ रहे विभिन्न तरह के अपराधों एवं विकृत्तियों से मुक्ति के लिए उन्हों...