शाहजहांपुर, जनवरी 26 -- आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से यह शपथ ली। शपथ के दौरान निष्पक्ष, निर्भीक तथा प्रलोभन से मुक्त होकर मतदान करेंगे और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे। इस शपथ समारोह ने सभी के मन में लोकतंत्र के प्रति एक नई चेतना का संचार किया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रुपांशु माला के निर्देशन में, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी ऋतु शर्मा एवं डॉ़ रानू दुबे के संयोजन में सम्पन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...