कौशाम्बी, मई 15 -- आर्य पब्लिक स्कूल भड़ेसर में विद्यालय के डायरेक्टर ने हाईस्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। छात्रों को शील्ड व उपहार प्रदान किया गया। इस मौके पर छात्रों का मुंह मीठा कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। आर्य पब्लिक स्कूल भड़ेसर के डायरेक्टर व इंजीनियर योगेश कुमार मौर्य व फाउंडर आशीष कुमार मौर्य ने सीबीएसई बोर्ड में हाईस्कूल के मेधावी छात्रों का माला पहनाया। डायरेक्टर शील्ड व उपहार देकर छात्रों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि भविष्य मे किसी भी विषम परिस्थिति में वह उनकी व उनके परिवार की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। मैनेजर ऋषि कुशवाहा ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें यह सीख दी कि हमें इसी भांति भविष्य में भी मेहनत करते रहना चाहिए। इस प्रकार हम न केवल...