हल्द्वानी, जून 15 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में बार-बार हो रहे हेलीकॉप्टर हादसे चारधाम हेली सेवा की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। रविवार को प्रेस को बयान जारी करते हुए आर्य ने कहा कि दो मई को केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से यह पांचवीं दुर्घटना है। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कों से लेकर आसमान तक नियोजन, शासन और जवाबदेही में कुछ बुनियादी तौर पर गड़बड़ है, जिसके कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीती आठ मई को गंगोत्री जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें छह लोगों की जान चली गई थी। 12 मई को बद्रीनाथ में हेलीकॉप्टर का ब्लेड एक वाहन से टकरा गया था। 17 मई को मरीज को लेने केदारनाथ जा रही एम्स की हेली एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आठ जून को केदारनाथ जाने के लिए बड़ा...