फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ के आर्य नगर में एक गली ऐसी है जहां पिछले करीब 1-1.5 साल से सीवर का गंदा पानी रोड पर बह रहा है। पिछले कुछ महीनों से तो पूरी गली में गंदा पानी ज्यादा बहने लगा है, जबकि यह गली बेहद व्यस्ततम गलियों में से एक है। इस कारण यहां से आवाजाही करने वाले और इस गली में रहने वाले सैकड़ो परिवार इस गंदे पानी को लेकर बेहद परेशान है। लोगों का आरोप है कि शहर का विकास करने का दावा करने वाली सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनकी गली की बदहाली देखने के लिए नहीं आता है। मिल्क प्लांट रोड से सेक्टर 64 और सेक्टर 2 को निकालने वाली इस गली में करीब 100 मकान है और तीन फैक्ट्री तथा करीब तीन बड़ी शिक्षण संस्थान है। इस रोड पर से प्रतिदिन हजारों लोग आवाजाही करते हैं। वाहन चालक तो किसी तरीके से निकल जाता है लेकिन पैदल निकलने वाला...