लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, संवाददाता। अखंड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए महासभा का विस्तार किया है। कुर्सी रोड स्थित महासभा के मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने गौरव वर्मा को राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया। इसके अलावा दयाशंकर सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, धर्म अरविन्द नाथ मिश्रा व अश्विनी उपाध्याय को प्रदेश उपाध्यक्ष, रमन कुमार को प्रदेश सचिव और कमलेश कुमार वर्मा को मंडल संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि 25 अगस्त को संगठन की स्थापना के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं, इस मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय संयोजक पंकज तिवारी ने कहा कि गणेश चतुर्थी से मंदिरों को सनातन शक्ति केंद्र ...