शामली, अक्टूबर 14 -- शामली। आर्य जाट महासभा की कार्यकारिणी की बैठक शहर के माजरा रोड स्थित महासभा के अध्यक्ष सुनील निर्वाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों-मृत्यु भोज, नशा, भ्रूण हत्या आदि के खिलाफ आर्य जाट महासभा के तत्वावधान में अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए समाज को जागरूक करने के लिए शीघ्र ही बड़े स्तर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा आर्य जाट महासभा की सदस्यता के लिए भी बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा तथा समाज केअधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। गत 5 अक्टूबर को महासभा की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में अपरिहार्य कारण से सम्मिलित न हो पाने पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूराम पंवार तथा कार्यकारिणी के दो नए सदस्यों संजीव प्रधान ...