शामली, जून 29 -- शामली। आर्य जाट महासभा शामली के अध्यक्ष पद का 29 जून को होने वाले चुनाव स्थगित हो गया है। शनिवार को एक बैठक चुनाव अधिकारी सुनील निर्वाल के माजरा रोड स्थित आवास पर संपन्न हुई, जिसमें महासभा के अध्यक्ष पद के चुनाव पर विचार विमर्श किया गया। बताया कि किन्ही अपरिहार्य तथा तकनीकी कारणों से अध्यक्ष पद का चुनाव स्थगित किया जाता है। आगामी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी। बैठक में दिव्य प्रभाकर, रामपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, विदुर टिटौली, डा. रविकांत, राजकुमार, डा. ओमपाल सिंह, राजकुमार बालियान, बाबूराम पंवार, नरेश मलिक, विपिन कुमार, अनिरुद्ध मलिक, कुंवर वीर सिंह, अरुंण आर्य, अभय राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...