शामली, मई 2 -- गुरूवार को आर्य जाट महासभा शामली की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष भूपेन्द्र मलिक के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यकारणी के चुनाव के लिए विचार विमर्श किया गया। चुनाव को निष्पक्ष व सफल कराने के लिए चौधरी सुनील निर्वाल को चुवान अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्होने बताया कि आर्य जाट महा सभा जनपद शामली के सभी सदस्यांे से विचार विमर्श कर चुनाव की तिथि घोषित की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता आर्य जाट महासभा के अध्यक्ष भूपेन्द मलिक ने की। जिसका संचालन महामंत्री सतेन्द्र खैवाल ने किया। बैठक में अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप पंवार, सूर्यवीर सिंह, यशपाल पंवार, डा. प्रताप चौधरी, सुनील चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...