मेरठ, मई 17 -- परीक्षितगढ़। दबथला स्थित कन्या गुरुकुल से एक बार फिर छात्रा के दीवार कूदकर फरार होने का मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम हुई घटना में आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने दीवार कूदकर गुरुकुल से जाने का प्रयास किया और पैर में फैक्चर आने के बावजूद वह धीरे-धीरे पास के गांव तक पहुंच गई। ग्रामीणों ने छात्रा को देखा तो पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया। पुलिस ने सीएचसी पर उसका उपचार कराया। लगातार हो रही घटनाओं पर ग्रामीणों ने गुरुकुल संचालकों पर कार्रवाई की मांग की है। गुरुकुल में पिछले तीन साल से गाजियाबाद निवासी 13 वर्षीय छात्रा रह रही थी। शुक्रवार शाम वह गुरुकुल की दीवार फांदकर फरार हो गई। दीवार से कूदते वक्त उसके पैर में फैक्चर आ गया और वह किसी तरह पास के गांव बहलोलपुर पहुंच गई। ग्रामीणों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस, बालिका...